Education Spotlight
Trending Now
Latest News
Politics Category
पीलीभीत में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा चुनावी तैयारियों का आह्वान, खराब सड़कों पर सख्त निर्देश
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में 'सेवा पखवाड़ा' के तहत आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मौर्य ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटने और पीलीभीत में एक बार फिर कमल खिलाने का आह्वान किया सम्मेलन के बाद उपमुख्यमंत्री गांधी सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में उन्होंने पीलीभीत की खराब सड़कों की स्थिति पर कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। मौर्य ने आश्वासन दिया कि प्रदेश और केंद्र सरकार का खजाना पीलीभीत की जनता के लिए खुला है और विकास कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। विपक्ष पर तीखा हमला, विकसित भारत का संकल्प मीडिया से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंची है। मौर्य ने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प पूरा होगा। उपमुख्यमंत्री के इस दौरे को आगामी चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके सख्त निर्देशों और विकास के वादों ने पीलीभीत में नई ऊर्जा का संचार किया है।
More Stories
Ads

Make Your E-commerce Website Budget Friendly
Sponsored | Sponsored
Visit Site